Apollo Foundation का 'लक्ष्य संपूर्ण स्वास्थ्य का' कार्यक्रम हाशिए के लोगों के लिए बन रहा है सहारा

एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान इस साल सभी के लिए स्वास्थ्य या 'लक्ष्य संपूर्ण स्वास्थ्य का' पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. इसमें भारत के सबसे कमजोर और हाशिए पर रहने वाले समुदाय शामिल हैं, जिनमें से कई के पास स्वास्थ्य के अधिकार सहित अपने अधिकारों के बारे में बहुत कम या कोई पहुंच या  जागरूकता नहीं है. इनमें भारत की सबसे पुरानी आदिवासी जनजाति - चेंचू जनजाति शामिल है. हम आपके लिए तेलंगाना से एक विशेष कहानी लेकर आए हैं, जहां अपोलो फाउंडेशन और वन प्राधिकरण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.

संबंधित वीडियो