NDTV Khabar

चेंचू समुदाय के जीवन को रोशन कर रही अपोलो फाउंडेशन की 'अर्जवा कैंडल्स'

 Share

चेंचू जनजाति की महिलाओं को समुदाय के सदस्यों द्वारा उनके घर वन अभ्यारण्य से एकत्र किए गए मधुमक्खियों के मोम का उपयोग करके मोमबत्तियां बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है. एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया आपके लिए राज्यलक्ष्मी की कहानी लेकर आया है, जो अपोलो फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित चेंचू जनजाति की 30 महिलाओं में से एक है. दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करने वाली राज्यलक्ष्मी अब 10,000 रुपये प्रति माह कमाती हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com