अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी साल की सबसे चर्चित शादी रही. शादी की तैयारी भी बेहद ख़ास रही. अनुष्का और विराट अपनी ज़िंदगी के इस ख़ास मौके पर क्या पहनेंगे इसकी तलाश बनारस में आकर पूरी हुई. अनुष्का ने दिल्ली में हुए रिसेप्शन में जो लाल साड़ी पहनी थी उसे बनारस के बुनकरों ने तैयार किया था. साड़ी को बनने में 6 महीनों का वक्त लगा.