केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘सनातन धर्म' के खिलाफ बयान देने के लिए सोमवार को द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन की आलोचना की और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' के नेताओं से सार्वजनिक माफी मांगने को कहा. ‘इंडिया' गठबंधन को ‘घमंडिया' करार देते हुए ठाकुर ने उस पर राजनीतिक फायदे के लिए ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने यह दावा करके विवाद खड़ा कर दिया था कि ‘सनातन धर्म' समानता और सामाजिक न्याय के विरुद्ध है और इसका उन्मूलन करने की जरूरत है.