भारत में मंदी की दस्तक को लेकर चर्चाएं हो रही है. एक तरफ तो सरकार मंदी की सुगबुगाहट को खारिज कर रही है लेकिन साथ ही अर्थव्यवस्था में बदलाव भी कर रही है. ऐसे में देश में वाकई मंदी है या नहीं. इस पर बहस शुरू हो गई है. एक धड़े का कहना है कि अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही है तो वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं जिसका असर नजर आ रहा है. ऐसे में पक्ष-विपक्ष के खुले मंच पर इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा हुई, देखें खास एपिसोड.