मीटू मुहिम से हर ओर तहलका मचा है. महिलाएं ख़ामोशी तोड़ी रही हैं और ग़ुस्सा फूट-फूट कर सोशल मीडिया के ज़रिए जगज़ाहिर हो रहा है. आलम ऐसा है कि लंबी खामोशी को तोड़ते हुए बिग बी ने भी आवाज़ उठाई है वहीं आमिर ने बड़ा फ़ैसला लिया है. वहीं कौन है जो इस मुहिम को बकवास बता रहा है. उधर, क्या यौन उत्पीड़न के इतने सारे आरोपों के बावजूद एमजे अकबर विदेश राज्य मंत्री बने रहेंगे? इस मामले में कोई साफ़ तौर पर कुछ कहने को तैयार नहीं है, लेकिन ये साफ़ है कि केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को बीजेपी नेताओं और मंत्रियो से ये सवाल पूछा जाता रहा कि दस महिलाओं के आरोप के बावजूद क्या एमजे अकबर अपने ओहदे पर बने रहेंगे?