लेह के डेमचेक इलाक़े में भारतीय जवानों और चीनी सैनिकों में तनाव की ख़बरों के बीच भारतीय सेना ने चीन की सीमा से महज 30 किमी दूर C-17 ग्लोबमास्टर विमान उतारा. ग्लोबमास्टर की ये लैंडिंग सिर्फ़ 4,200 फीट के एरिया में करवाई गई जोकि ऊंचे इलाक़ों में एयरफ़ोर्स की सामरिक ताकत को प्रदर्शित करता है.