AK-203: अब आपको ले चलते हैं यूपी के अमेठी जहां एक ऐसा हथियार बन रहा है, जिससे दुश्मन थर-थर कांपते हैं। एक ऐसा हथियार जिसे पाने के लिए दुनिया निगाहें गड़ाए बैठी है। एक ऐसा हथियार जिसको बनाने वालों ने नाम दिया है शेर और जिस हथियार ने सैनिकों के हौसले को कई गुना बढ़ा दिया है। कौन सा है ये हथियार और क्या है इसकी ख़ासियत, देखिए संवाददाता रणवीर की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में।