Watan Ke Rakhwale का 1 साल: India-China Border Dispute और Agniveer पर युवाओं के सवाल

  • 23:26
  • प्रकाशित: मार्च 09, 2025

 

Watan Ke Rakhwale: एनडीटीवी इंडिया के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हमारे कार्यक्रम वतन के रखवाले को एक साल हो गए हैं. पिछले एक साल में कार्यक्रम पर देश की सुरक्षा और रणनीति से जुड़े तमाम मुद्दों पर बात हुई । भारत-चीन सीमा से लेकर भारत-पाक सीमा और भारत-बांग्लादेश सीमा से जुड़े हर मुद्दे पर चर्चा हुई. दुनिया कैसे बदली है और इन बदलाव का भारत पर क्या असर पड़ा है, ये एक्सपर्ट्स से हमने जाना. एक साल पूरा होने के मौके पर देश भर से युवाओं ने हमारे एक्सपर्ट्स से सवाल पूछे और उनको जवाब भी मिला.

संबंधित वीडियो