Jammu Kashmir Terror Attack: बीते दिन जम्मू, राजौरी में हुए आतंकी हमलों पर बड़ा ख़ुलासा पिछले दिनों के हमलों पर सुरक्षा एजेंसियों को अहम इनपुट मिले हैं 'हमलों के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के साजिद जट्ट का हाथ' 'इस्लामाबाद के बेस कैम्प में रहता है साजिद जट्ट' 'पहले वो POK में भी लंबे वक़्त तक सक्रिय था' साजिद जट्ट पर NIA ने 10 लाख का इनाम रखा है