कोरोना काल में JEE की मेन परीक्षा आयोजित करने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज (रविवार) देशभर में नीट परीक्षा का आयोजन करने जा रही है. देश में मेडिकल कोर्स के दाखिले के लिए यह परीक्षा होती है. कई राज्य सरकारों ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ट्रांसपोर्ट आदि को आसान किया है. शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, कुल 15.97 लाख छात्रों ने NEET के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. कोरोना महामारी के चलते NEET परीक्षा को आयोजित करने के लिए NTA ने परीक्षा केंद्र बढ़ा दिए हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन हो सके.