महाराष्ट्र के चंद्रपुर के 19 साल के छात्र अनुराग अनिल बोरकर ने NEET में 99.99 परसेंटाइल और OBC में 1475वीं रैंक हासिल की थी। MBBS में दाखिला तय था, लेकिन उसी दिन जब उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज जाना था, उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। उसके पास से मिला आखिरी नोट दिल चीर देने वाला था –