America Mysterious Drones: अमेरिका के आसमान में दिखे रहस्यमयी ड्रोन ने खलबली मचा दी है. पहले न्यू जर्सी और उसके बाद कई शहरों में रहस्यमयी ड्रोन आसमान में देखे गए. इसको लेकर ड्रंप ने प्रतिक्रिया देते हुए बाइडेन सरकार पर निशाना साधते हुए ऐसे ड्रोन को मार गिराने की बात कही हैं वही बाइडन के आंतरिक सुरक्षा मंत्री अलेजेंड्रो मयोरकास का कहना है कि हमारे पास अधिकार बहुत सीमित हैं. अमेरिका में दिखे ड्रोन की जांच की जा रही और लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही है.