वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स कंपनियों ने अगर नियमों का उल्लंघन किया तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. दरअसल एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों ने फेस्टिव सेल के दौरान भारी छूट में सामान दिया है. इससे ऑफलाइन दुकानदारों को नुकसान हो रहा है. मामला सरकार तक पहुंचा तो सरकार ने कह दिया कि अब इसकी जांच की जाएगी.