Marathi Language Controversy: महाराष्ट्र में भाषा के नाम पर तमाशा खड़ा करने की कोशिश खत्म नहीं हो रही है. सबसे ताजा आरोप फिर एक बार MNS पर है. आरोप है कि जिस महिला ने मराठी के नाम पर बदसलूकी और मारपीट के खिलाफ आवाज उठाई थी उसे निशाना बनाया गया है और ऐसा किया है एक MNS नेता के बेटे ने.