AAP का हर MLA गरीब के घर बचाने के लिए खड़ा रहेगा: बुलडोज़र पॉलिटिक्‍स पर अमानतुल्‍लाह खान

आम आदमी पार्टी के ओखला विधायक अमानतुल्‍ला खान को पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया था. दिल्‍ली में  जब एमसीडी का बुलडोज़र चल रहा था तो अमानतुल्‍ला खान उसके सामने जाकर खड़े हो गए थे. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुलडोज़र को लेकर एक मी टिंग बुलाई थी, जिसमें अमानतुल्‍ला खान भी शामिल हुए. उनके साथ बातचीत की हमारे सहयोगी शरद शर्मा ने. 

संबंधित वीडियो