संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) से एक दिन पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई. पीएम ने सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) में कहा कि विपक्ष का सुझाव महत्वपूर्ण होता है. बहस काफी मायने रखती है और सार्थक और स्वस्थ चर्चा होनी चाहिए. प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि नियम के मुताबिक हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है. संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने बैठक के बाद बताया कि मानसून सत्र के मद्देनजर 33 दलों के सदन के नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया और कुल 40 से ज़्यादा नेता इसमें शामिल रहे. कई नेताओं ने अहम मुद्दों पर चर्चा को लेकर अपने सुझाव दिए हैं.