क्या धरती के अलावा ब्रह्मांड में कहीं और भी जीवन है। अक्सर इस तरह के सवाल मन में आते ही रहे हैं। लेकिन, अब इस सवाल को जो जवाब मिला है उससे इस तरह की संभावनाएं बढ़ गई हैं कि कही दूर दूसरे ग्रह पर भी जीवन हो सकता है। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में वैज्ञानिकों की नजर हमारे सौरमंडल के बाहर एक ऐसे ग्रह पर पड़ी है, जिसका नाम K2-18b है। यह ग्रह पृथ्वी से लगभग 120 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है। खास बात यह है कि इसे एक "हैबिटेबल जोन" यानी रहने लायक क्षेत्र में पाया गया है।