चौकस दिल्ली : मुश्किल में थी लड़की, बहादुर दंपती ने यूं बचाया

  • 2:17
  • प्रकाशित: अगस्त 14, 2024

15 अगस्त से पहले, दिल्ली में हाइ अलर्ट के दौरान चाणक्य पुरी इलाके में बीते बुधवार की रात एयरलाइंस में काम करने वाली युवती से सेक्सुअल असाल्ट करने की कोशिश की गई. युवती ने INdrive App से पूर्वी दिल्ली से द्वारका के लिए बाइक बुक की थी,बुद्धा जयंती पार्क के पास चालक आइसक्रीम खाने के बहाने रुका और युवती के साथ कि छेड़छाड़ करने लगा,वहां से कार से गुजर रहे एक दंपत्ति ने गाड़ी रोककर हॉर्न बजाया तो आरोपी भाग गया ,इसके बाद उसी दंपत्ति ने अपनी कार से लड़की को वसंत कुंज में उसके घर छोड़ा।लड़की ने घर से ही पीसीआर कॉल की और पुलिस ने आरोपी को 2 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।सबसे बड़ा सवाल है कि एप बेस्ड टैक्सी सर्विस या बाइक सर्विस चलाने वाली कंपनियां किसी भी ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराती हैं.

संबंधित वीडियो