आर्मी चीफ बिपिन रावत ने दो बातें कहीं. असम में बांग्लादेशियों की घुसपैठ हो रही है, जिसमें चीन और पाकिस्तान का हाथ है, यानी वहां पाकिस्तान और चीन प्रॉक्सी वॉर या छद्म युद्ध छेड़ रहा है. दूसरी बात जो इन्होंने कही मुसलमानों के मुद्दों का बात करने वाली पार्टी AIUDF तेजी से उभरी है. एक बार फिर सुनाते हैं आर्मी चीफ की पूरी बात जो उन्होंने एक सेमिनार के दौरान कही. असम के एयूडीएफ़ ने सेना प्रमुख के बयान पर एतराज़ जताया है. एआइयूडीएफ़ के नेता बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि वे सेना का सम्मान करते हैं, लेकिन उनकी पार्टी पूरी तरह सेक्युलर है और जनरल रावत का बयान सियासी है.