Air India Plane Crash Report: इंजन बंद, जज्बा नहीं! 242 लोगों को बचाने के लिए मौत से लड़े थे Pilot!

  • 3:57
  • प्रकाशित: जुलाई 13, 2025

Air India Plane Crash: The Untold Story of the Last Few Seconds 12 जून 2025... अहमदाबाद के आसमान में पसरा वो खौफनाक सन्नाटा, जब Air India के एक विमान के दोनों इंजन एक साथ बंद हो गए. इस वीडियो में हम आपको उस भयानक हादसे की पूरी कहानी परत दर परत बताएंगे. जानिए कैसे कैप्टन और को-पायलट ने अपनी जान की परवाह किए बिना 242 जिंदगियों को बचाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी. इस वीडियो में आप देखेंगे: आखिरी कुछ सेकंड का सच: विमान के ब्लैक बॉक्स (Engine Aircraft Flight Recorder) के बंद होने से ठीक पहले कॉकपिट में क्या हुआ था? पायलटों का जज्बा: कैसे 'MAYDAY' कॉल से 13 सेकंड पहले तक दोनों पायलट प्लेन को दोबारा स्टार्ट करने की कोशिश करते रहे. इंजन फेलियर का कारण: FADEC (Full Authority Digital Engine Control) और E.G.T (Exhaust Gas Temperature) की रिपोर्ट क्या कहती है? एकमात्र बचा यात्री: 260 लोगों की मौत के बीच वो कौन था जो बच गया? विमान हादसे की पूरी कहानी: अहमदाबाद के हॉस्टल पर कैसे गिरा विमान और क्या थी पूरी घटना? यह सिर्फ एक विमान हादसे की कहानी नहीं, बल्कि इंसानी जज्बे, हिम्मत और आखिरी उम्मीद तक लड़ने की दास्ताँ है. देखिए और शेयर कीजिए इन गुमनाम हीरो की कहानी. 

संबंधित वीडियो