AGM 2024: Short Seller के हमले पर Gautam Adani: "कोई भी चुनौती Adani Group की नींव को कमजोर नहीं कर सकती" | Read

Gautam Adani On Short Seller Attack: अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani ) ने आज सालाना आम बैठक (AGM) में कंपनी द्वारा पिछले साल विदेशी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग के हमले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि समूह ने न सिर्फ इस तूफान का सामना किया बल्कि और मजबूत बनकर उभरा. ये साबित करता है कि कोई भी चुनौती उनकी मूलभूत मजबूती को कमजोर नहीं कर सकती. गौतम अदाणी ने कहा, "सफलता का असली पैमाना विपरीत परिस्थितियों में मजबूती से खड़े रहने की क्षमता है."



(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

संबंधित वीडियो