देश में जारी कोराना संकट के बीच अगरतला नगर निगम (AMC) ने कोविड-19 को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए एक अनूठी पहल की है. प्रशासन ने वायरस के प्रति सतर्कता बरतने का संदेश देने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर दीवारों पर चित्रों (graffiti) का इस्तेमाल शुरू किया है. यह पहल शहर के सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के एक हिस्से के रूप में की गई है. राहगीरों का ध्यान आकर्षित करने के लिए शहर में सुंदर और शिक्षाप्रद चित्र बनाए गए हैं. महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, ईव टीजिंग, सामाजिक भेदभाव, आध्यात्म जैसे विषयों के साथ-साथ सामाजिक संदेश देने वाले विभिन्न चित्र बनाए गए हैं. एएमसी के आयुक्त सिद्धार्थ शिव जायसवाल ने कहा कि "शहर के सौंदर्यीकरण की परियोजना के हिस्से के रूप में हम सामाजिक संदेशों के साथ पुरानी दीवारों का नवीनीकरण कर रहे हैं. हमारी नवीनतम पेंटिंग कोविड को लेकर उपयुक्त व्यवहार को उजागर करती हैं." (Video Credit: ANI)