Husband को Jail भिजवाकर 3 बच्चों की Maa प्रेमी संग भागी, कहानी हिला देगी..

  • 4:16
  • प्रकाशित: जुलाई 26, 2025

 

ये कहानी है मुंगेर के जमालपुर थाना क्षेत्र के वलीपुर दलित बस्ती की. और ये हैं सृष्टि, रुद्र और सिद्धार्थ. तीन मासूम भाई-बहन, जो अपने घर के दरवाजे पर भूखे-प्यासे बैठकर अपनी माँ रूपा देवी का इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन उन्हें नहीं पता कि उनकी माँ अब शायद कभी लौटकर नहीं आएगी.इस कहानी की शुरुआत होती है एक महीने पहले. रूपा देवी अपने पड़ोसी प्रेमी प्रेम कुमार के साथ पार्क में मिली थीं. तभी अचानक उनका पति राहुल वहां पहुंच गया. अपनी पत्नी को किसी और के साथ देखकर राहुल का खून खौल उठा और उसने गुस्से में अपने चचेरे भाई और पत्नी के प्रेमी प्रेम कुमार पर चाकू से हमला कर दिया.

संबंधित वीडियो