Pahalgam Attack के बाद क्या Turkey ने Pakistan को भेजे गोला-बारूद, Tayyip Erdogan ने दिया जवाब

  • 2:41
  • प्रकाशित: अप्रैल 29, 2025

क्या तुर्की पाकिस्तान की तरफ मदद का हाथ बढ़ा रहा है...क्या पहलगाम हमले के बाद अब तुर्की पाकिस्तान का साथ दे रहा है..क्या वाकई तुर्की ने पाकिस्तान को भेजे गोला-बारूद..??? पहलगाम में हुआ आतंकी हमला जहां देश के लिए गहरा जख्म लेकर आया वहीं इस हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में एक नई दरार आ गई है..इस अटैक के बाद से ही भारत सरकार पाकिस्तान पर पलटवार कर रही है..पाकिस्तान के खिलाफ कई एक्शन लिए गए हैं जिनसे पाकिस्तान भड़का हुआ है..वहीं कुछ देश दोनों ने भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यथ्ता कर शांति लाने की बात की है..इसी बीच टर्की के प्रेसीडेंट तैयप एर्दोगन ने भी ये ऑफर दिया कि वो दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव को कम करना चाहते हैं..

संबंधित वीडियो