Gujarat Floods: गुजरात में 18 जिलों में बाढ़ से बहुत खराब हालात बने....30 से ज्यादा लोगो की मौत हो गई.सड़क,पुल कारे सब बहते हुए नजर आये.अब वडोदरा में पानी बरसना रुका हुआ है लेकिन हालात परेशान करने वाले है. कहीं लोगो को तीन दिन से खाना नहीं मिला.परिवार से बिछुड़ गये तो कही10 से 15 फीट के मगरमच्छ वडोदरा शहर की सड़को पर नजर आये. शहर से गुजर रही विश्वामित्री नदी में करीब 300 मगरमच्छों का बसेरा है ऐसे में पानी के वेग में कई मगरमच्छ सड़को,रिहाईशी इलाको के पार्क और एक तो छत पर नजर आया ...चिंता की बात ये है कि मौसम विभाग के अनुसार गुजरात के कुछ इलाको में चक्रवाती तूफान असना का खतरा कच्छ और सौराष्ट्र के इलाके में मंडरा रहा है. 80 साल में ये चौथी बार होने जा रहा है. यहां डीप डिप्रेशन बना हुआ था जो अब साइक्लोन की शक्ल ले रहा है.