Himachal Pradesh Disaster: मनाली से पहले कुल्लू-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर रांगडी क़स्बा एक वक्त देशी विदेशी पर्यटकों के लिए मनपसंद जगह हुआ करती थी लेकिन आज यहां चारों तरफ त्रासदी का सन्नाटा पसरा है. व्यास नदी ने करोड़ों रुपए के बने एक मशहूर कैफ़े का क्या हाल किया देखिए रवीश रंजन शुक्ला की ग्राउंड रिपोर्ट.