काबुल से वायुसेना के विमान से आ रहे हैं 168 यात्री, सौ से ज्यादा भारतीय शामिल

  • 2:04
  • प्रकाशित: अगस्त 22, 2021
काबुल एयरपोर्ट से 168 यात्रियों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान सी-17 उड़ान भर चुका है. इसमें 107 भारतीय सवार बताए जा रहे हैं. विमान के 10 बजे तक भारत पहुंचने की उम्मीद है. भारत सरकार और वायुसेना की कोशिश रंग ला रही है और वहां से भारतीयों के निकलने का सिलसिला जारी है. देखिए रिपोर्ट...

संबंधित वीडियो