मध्य प्रदेश के धार जिले में कॉन्स्टेबलों की भर्ती विवादों में है. शारीरिक परीक्षा के लिये धार में जुटे आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों पर एससी-एसटी लिख दिया गया. धार जिले में पिछले दिनों जिला अस्पताल में आरक्षकों की भर्ती का अभियान चला जिनका फिलहाल मेडिकल परीक्षण चल रहा है. सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये 168 सेमी. और एससी-एसटी के लिये 165 सेमी. लंबाई तय है. कुछ दिनों पहले महिला आरक्षकों की परीक्षा में गड़बड़ी के बाद इन दिनों व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. इस मामले में सीएमओ डॉ आरसी पनिका ने कहा ये मुझे मालून नहीं है इन दिनों मेडिकल चल रहा है ज़िला अस्पताल में लेकिन किसी भी कैंडिडेट के शरीर पर एससी-एसटी लिखा है तो ये गंभीर है दोषी के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी.