Madhya Pradesh Husband Complaints: मध्यप्रदेश में पत्नियों से प्रताड़ित पुरुषों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कई संस्थाओं ने पुरूषों के लिये काम करना शुरू किया है, हेल्पलाइन नंबर पर साल भर में 22 हज़ार से अधिक लोग मदद मांग रहे हैं। बल्कि अब पुरुष आयोग बनाने की मांग भी उठने लगी है। ये वो बेचारे पति हैं जिन्हें पत्नियों का बर्ताव वैवाहिक आतंकवाद लगने लगा है।