Jharkhand News: पुलिसवालों के लिए शराब पीना कोई नया नहीं है लेकिन वर्दी में और हाथों मे हथियार लिए वो भी सार्वजनिक जगह पर शराब पीना वाकई शर्मसार करने वाला होता है. झारखण्ड के धनबाद में एक ऐसा ही वायरल वीडियो सामने आया जहाँ पुलिस की वर्दी में एक आरक्षी धनबाद स्टेशन रोड पर लिट्टी दूकान मे बैठकर जाम छलका रहा है,और दुकानदार के मना करने पर अपनी वर्दी की रौब भी दिखा रहा है. ये वीडियो वहाँ बैठे एक राहगीर ने शराबी सिपाही के सामने बनाया उसके बाद भी वह पुलिस वाला को शर्म तक नहीं आ रहा...वही दूसरी तस्वीर टाटा नगर रेलवे स्टेशन स्थित पोस्ट ऑफिस की है जहां शाम ढलते ही यह सरकारी कार्यालय बार में तबदील हो जाता है. इसका नज़ारा आप खुद देख सकते हैँ जब मिडिया ने अपने कैमरे मे यह सारी वीडियो कैद की तो किसी तरह शराबी बोतल और चखना लिए ऑफिस से मुँह छिपाए भागने लगे कर्मचारी....