Police Bharti Scam: देश में शोर...पुलिस में भर्ती हो रहे चोर | X-Report With Manogya Loiwal

Police Bharti Scam: जिस पुलिस का काम चोरों को पकड़ना है...उस पुलिस में चोर भर्ती हो रहे हैं। आज मैं पुलिस में भर्ती हो रहे चोरों का X-RAY करूंगी। आज ये खबर आपके लिए इसलिए जरूरी है? क्योंकि एक अदद नौकरी की तलाश में भटक रहे...नौजवानों के सपनों में सेंधमारी हो रही है। घोटालों के मकड़जाल में नौजवानों का भविष्य फंस गया है। देश में सरकारी नौकरियों की कमी है.और जो नौकरी निकलती है..वो घोटालों की भेंट चढ़ जाती है। घोटालों की भेंट चढ़ते सिस्टम की पोल खोलूं...उससे पहले मैं आपको कुछ तस्वीरे दिखाना चाहती हूं....जो सिस्टम से सवाल पूछती हैं। 

संबंधित वीडियो