भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर आज दोपहर कोलकाता दौरे के दौरान ईंट और पत्थरों से हमला किया गया, इसमें कई कारों को नुकसान पहुंचा है. पार्टी के आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेताओं को भी हमले में चोट आई हैं, उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर सुरक्षा में गंभीर कोताही बरतने का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इस घटना की रिपोर्ट तलब की है, बीजेपी का आरोप है कि राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इस हमले की साजिश रची.