आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh Flood) में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से तबाही मची है. बाढ़ग्रस्त इलाकों में काफी नुकसान हुआ है. करीब 10 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इस बीच अदाणी ग्रुप आंध्र प्रदेश के बाढ़ग्रस्त इलाकों के लोगों की मदद के लिए आगे आया है. अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने बाढ़ राहत कोष (Flood Relief Fund) में 25 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं. इससे बाढ़ से प्रभावित लोगों के पुनर्वास में मदद मिलेगी.