UP Politics: आज की बड़ी खबरों में हम यूपी के मंत्रियों और बीजेपी नेताओं की गतिविधियों पर नजर डाल रहे हैं। पहली स्टोरी में जानेंगे कि योगी के करीबी मंत्री हर दिन डॉक्टर के पास क्यों जाते हैं। दूसरी स्टोरी में बताएंगे कि मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के घर के बजाय वे कहां पहुंच गए। तीसरी स्टोरी में देखेंगे कि बीजेपी के नेता तंत्र पूजा क्यों करा रहे हैं। और चौथी स्टोरी में जानेंगे कि योगी के करीबी दोनों डिप्टी सीएम के यहां मेसेज लेकर क्यों पहुंचे।