दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जबरदस्त मिली. चुनाव प्रचार के आखिरी 2 हफ्तों में बीजेपी ने धुआंधार कैंपेनिंग की. बीजेपी के प्रचार में एक खास तरह का प्रयोग देखने को मिला, जिसमें नफरती भाषा का इस्तेमाल हुआ. अब जब दिल्ली चुनाव के परिणाम आ चुके हैं तो इस जीत का विश्लेषण किया जा रहा है, जिसमें यह जानना भी जरूरी हो जाता है कि क्या दिल्ली की जनता पर इस नफरती भाषा का असर देखने को मिला. अगर जवाब हां में है तो यह असर कितना था. इस बारे में बात की आप के विधायक सौरभ भारद्वाज से संकेत उपाध्याय ने.