Delhi Assembly में उठा विधायकों का भत्ता बढ़ाने का मामला, समिति बनाई | MLA Salary Hike | NDTV India

  • 4:28
  • प्रकाशित: मार्च 26, 2025

Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में विधायकों ने डाटा इंट्री ऑपरेटर और विधायकों मानदेय बढ़ाने की माँग की है... मानदेय और डाटा इंट्री बढ़ाने के मामले पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों पार्टियों के विधायकों ने एक सुर में ये बात कही.. बीजेपी के विधायक तरविंदर मारवाह ने कहा कि विधायकों को कम से कम नौ स्टाफ देना चाहिए ताकि लोगों की समस्याओं पर काम हो.. इसी तरह आम आम आदमी पार्टी के संजीव झा और विशेष रवि ने भी डाटा इंट्री आपरेटर और मानदेय बढ़ाने की माँग की... इसके जवाब में सरकार ने बनाया एक पाँच सदस्यीय समिति का गठन किया है जो अपनी सिफारिश दो सप्ताह में विधानसभा अध्यक्ष को सौंपेगी.. इस समिति में अभय वर्मा, पूनम शर्मा, सूर्य प्रकाश खत्री, विशेष रवि और संजीव झा को समिति में रखा गया है...

संबंधित वीडियो