Banking Crisis: मध्यप्रदेश के 55 जिलों में 11 जिलों में सहकारी केंद्रीय बैंक बंद होने की कगार पर हैं। सैकड़ों करोड़ के घाटे ने इन बैंकों की वित्तीय स्थिति को गंभीर संकट में डाल दिया है। किसान, जो इन बैंकों पर अपनी आजीविका के लिए निर्भर हैं, इस स्थिति से सबसे अधिक प्रभावित हैं। NABARD ने RBI को इन बैंकों के लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है, जो इस संकट की गंभीरता को दर्शाता है।