मुंबई में झरने पर नहाने गए 6 लोग बहे, 2 की मौत, 4 लापता

  • 2:36
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2019
नवी मुंबई के खारघर में पांडवकडा झरने पर नहाने गये 6 लोगों के बहने की खबर है. सर्च ऑपरेशन के बाद 2 लडकियों का शव मिला है जबकि 4 लोग अब भी लापता है. बता दें यहां अक्सर होने वाली घटनाओं के मद्देनजजर जाने पर पाबंदी है. बावजूद इसके ये लोग सुबह वहां गये थे. बता दें मुंबई और आसपास के इलाकों में बीती रात से तेज़ बारिश के बाद कई इलाक़ों में काफी पानी जमा हो गया है जो इलाक़े प्रभावित हैं उनमें मलाड, गोरेगांव, कांदिवली, बोरिवली, नालासोपारा, जोगेश्वरी, पालघर, वसई, अंधेरी, दहिसर शामिल हैं। मौसम विभाग ने मुंबई और उपनगरीय इलाकों के लिए अगले 48 घंटे रेड अलर्ट जारी किया है। लोकल ट्रेनें भी 20 से 30 मिनट की देरी से चल रही हैं.

संबंधित वीडियो