टीवी रेटिंग में हेरफेर को लेकर रिपब्लिक टीवी समेत तीन चैनल के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार के जांच के फैसले ने इस मुद्दे को फिर सुर्खियों में ला दिया है. इस मामले में एनसीपी नेता माजिद मेमन एनडीटीवी से जुड़े. उन्होंने कहा, ''पुलिस कमिश्नर के जरिए जो बात सामने आई है, वह बहुत ही ज्यादा गंभीर और महत्वपूर्ण है. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सबसे लीडिंग है और सबसे पहले दौड़ता है और आज करोड़ों लोग इससे या तो रास्ता पाते हैं या फिर गुमराह होते हैं. टीवी रेटिंग का नंबर गेम करके पैसे बटोरना अपने आप में इकोनॉमिक ऑफेन्स है.''