दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया छह महीने और जेल में रहेंगे यह तय हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाले के मामले में निचली अदालत को छह से आठ महीने में निपटाने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा है कि अंतरिम तौर पर 368 करोड़ रुपये की मनी ट्रेल साबित हुई है.