कल जब सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर समय से पहले संसद का सत्र खत्म करना पड़ा उसके पहले राज्यसभा में जिस तरह का हंगामा हुआ था वो पक्ष हो या विपक्ष. किसी के नेता ने ऐसा पहले कभी नहीं देखा था. ऐसा दोनों तरफ से कहा जा रहा है. विपक्ष मे मार्शलों पर बदसलूकी का आरोप लगाया और ये भी आरोप लगाया है कि बाहर से लोग बुलवाये गए.