तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में चुनाव आयोग से मिला. इसमें टीएमसी सांसद सौगत रॉय, यशवंत सिन्हा, सांसद महुआ मोइत्रा समेत कई नेता शामिल थे. इन्होंने NDTV से कहा कि वो ममता बनर्जी पर हुए हमले की जांच में प्रगति की जानकारी लेने मुख्य चुनाव आयोग के पास गए थे. साथ ही पश्चिम बंगाल के पोलिंग बूथों पर 100 मीटर के दायरे में पैरामिलिट्री की तैनाती को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग से बात की. उनका कहना था कि इससे मतदाताओं में डर की स्थिति पैदा होगी. इन नेताओं ने वीवीपैट को भी 5 फीसदी से ज्यादा करने की मांग की है.