Myanmar Earthquake: Bangkok में ढही इमारत से दस्तावेज हटाने की कोशिश कर रहे 4 चीनी नागरिक Detained

  • 4:23
  • प्रकाशित: मार्च 31, 2025

Myanmar Earthquake Update: 31 मार्च 2025 की सुबह, बैंकॉक की हवा में अभी भी धूल और दहशत की गूंज थी. पिछले शुक्रवार को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में खौफ का मातम पसरा हुआ है. चटुचक जिले में एक 30 मंजिला निर्माणाधीन इमारत, जो थाईलैंड के स्टेट ऑडिट ऑफिस (SAO) की नई इमारत बनने वाली थी, चंद सेकंड में ढह गई. धूल का गुबार उठा, और मलबे के नीचे दर्जनों मजदूर दब गए. रविवार तक, 17 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी थी, 32 घायल थे, और 76 अभी भी लापता थे. रेस्क्यू टीम मलबे के नीचे दबे लोगों को खोजने में जुटी है. जब चारों ओर लोग तबाही का मंजर देख रहे हैं, तब लोग चार चीनी लोग इस बिल्डिंग से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अवैध ढंग से हासिल करते हुए हिरासत में लिए गए.

संबंधित वीडियो