जम्मू कश्मीर को लेकर जारी तमाम कयासों के बीच सोमवार को राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी घोषणा कर दी. उनके राज्यसभा में आने पर आज लग रहा था कि कुछ होने वाला है, लेकिन इतने सारे फ़ैसलों के साथ सरकार आएगी इसकी उम्मीद शायद ही किसी को थी. उन्होंने धारा 370 के दो खंड को ख़त्म करने की बात कर सबको सदन में चौंका दिया. गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर को लेकर चार बिल पेश किए. इनको लेकर संसद में जमकर हंगामा हुआ. अमित शाह ने कहा कि तीन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर को सालों से लूटा है. उन्होंने ये भी कहा कि ये कहना ग़लत है कि 370 कश्मीर को भारत से जोड़ता है