Maharashtra Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्रपति शिवाजी महाराज की 345वीं पुण्यतिथि पर रायगढ़ किले में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. अमित शाह ने रायगढ़ किले में कहा कि शिवाजी महाराज महाराष्ट्र तक सीमित नहीं, उनकी एकता की विरासत देश के लिए प्रेरणा. शाह ने मुगल शासक औरंगजेब पर कहा कि वह शासक जिसने स्वयं को आलमगीर कहा, मराठों से लड़ा और महाराष्ट्र में पराजित होकर मरा. स्वतंत्रता की शताब्दी में महाशक्ति बनने का भारत का संकल्प शिवाजी महाराज के आदर्शों से प्रेरित है.