कांग्रेस का दो दिवसीय 84वां राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा और अंतिम दिन था । । सरदार पटेल के 150 वें जन्म जयंती वर्ष और महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बने 100 साल होने पर इस बार ये अधिवेशन गुजरात में आयोजित किया गया । अपने भाषण में राहुल गांधी BJP-RSS पर जमकर हमलावर थे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही BJP-RSS को हरा पाएगी । उनका आरोप है कि 90 फीसदी आबादी से अवसर छीने जा रहे हैं । राहुल ने तेलंगाना का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां जाति जनगणना कराने के बाद OBC रिजर्वेशन 42 फीसदी कर दिया गया । सवाल है कि कमजोर संगठन के साथ कांग्रेस अपने नैरेटिव को लेकर कैसे आगे बढ़ेगी ? क्या सामाजिक न्याय पार्टी के अंदर भी देखने को मिलेगा ? संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी के पास क्या मंत्र है ? मोदी – शाह के राज में मजबूत BJP का मुकाबला कैसे करेगी कांग्रेस ? आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा