क्या पंजाब में आतंकवाद को फिर से हवा देने की कोशिश हो रही है. अमृतसर के राजासांसी गांव में रविवार सुबह एक निरंकारी भवन पर हुए ग्रेनेड हमले के बाद ये बात नए सिरे से उठ गई है... इस हमले में तीन लोगों की मौत हो और बीस घायल हो गए.पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का कहना है कि हमले के पीछे आईएसआई के समर्थन वाले खालिस्तानी या दूसरे आतंकी संगठनों की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस की कई टीमें हमलावरों को ढूंढने के लिए छापे मार रही हैं. ख़ास बात ये है कि ख़ुफ़िया विभाग पहले ही आगाह कर चुके थे कि जैश के कुछ आतंकी सीमा पार कर पंजाब में घुस गए हैं और दिल्ली पहुंचने की फ़िराक़ में हैं.. देखिए इंडिया 9 बजे.