Punjab Breaking News: अमृतसर (Amritsar) जिले में शनिवार देर रात एक मंदिर पर ग्रेनेड से हमला करने वाले को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया था. यह पूरी घटना मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. सीसीटीवी कैमरे में दिखे दोनों हमलावर की तालाश में पुलिस जुट गई थी.