Amritsar Blast: क्या पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश हो रही है...क्या पंजाब में कोई बड़ी साज़िश को अंजाम देने की फ़िराक में है. अमृतसर में एक मंदिर के बाहर ग्रेनेड से धमाका होता है... वहीं स्वर्ण मंदिर में एक शख्स रॉड लेकर लोगों पर हमला कर देता है...कौन है इन हमलों के पीछे...इसी की पड़ताल करती हमारी खास रिपोर्ट